दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के रेफरल अस्पताल परिसर स्थित बीड़ी अस्पताल में फ्रंट लाइन योद्धाओं को टीका लगाने व्यवस्था की गई. जहां जरमुंडी में कुल 65 फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मी योद्धाओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया गया.
65 फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मी योद्धाओं को लगा कोरोना टीका
जरमुंडी प्रखंड के रेफरल अस्पताल परिसर स्थित बीड़ी अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना का टीका स्वास्थ्य फ्रंटलाइन योद्धाओं को लगाया गया. जरमुंडी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार की देखरेख में जरमुंडी प्रखंड में कार्यरत फ्रंटलाइन योद्धाओं को कोरोना का टीका लगाया गया.
आनंद हांसदा को लगा पहला टीका
इस मौके पर जरमुंडी प्रखंड के यक्ष्मा केंद्र में कार्यरत पर्यवेक्षक आनंद हांसदा को पहला टीका लगाया गया. इस मौके पर जरमुंडी प्रखंड में कार्यरत सहिया, स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना का टीका लगाया गया. इस मौके पर कोरोना का टीका लगाने के पश्चात स्वास्थ्यकर्मियों को ऑब्जर्वेशन रूम में करीब एक घंटे तक रख कर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी गई. जहां सभी स्वास्थ्यकर्मियों की स्थिति सामान्य मिलने पर उन्हें घर भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, सीआईएसएफ ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
बनाया गाय कंट्रोल रूम
जरमुंडी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि इस मौके पर कुल 65 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका दिया गया. टीकाकरण के इस अभियान में कंट्रोल रूम में डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. पूनम बारला, एएनएम विनीता कुमारी, वैक्सीनेशन में शांति हेंब्रम, अन्नू हांसदा ने जबकि निबंधन में संतोष कुमार, मनोज कुमार और टीकाकरण के उपरांत ऑब्जर्वेशन में एमानुएल लाल हांसदा, अजय साह और अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.