दुमका: जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया. मरीजों के संपर्क में आए सभी 12 लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने हाई रिस्क कांटेक्ट की श्रेणी में रखकर इनके सैंपल जांच के लिए भेजा था. राहत की बात यह है कि सभी 12 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. यह जानकारी जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी. इस परिणाम के आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
अब तक 344 लोगों का भेजा गया सैंपल
अब तक कुल 344 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमें 195 लोगों का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है, जिसमें दो पॉजिटिव हैं. इन दोनों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
ये भी देखें- CM हेमंत सोरेन से मिले मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन, हैंड ओवर किए 1 लाख वॉशेबल मास्क
31 मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाया गया
बता दें कि ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, तेलंगाना से कुल 31 लोगों को ट्रेन और बस के माध्यम से दुमका से लाया गया है. इसके साथ ही झारखंड के जिलों से भी 25 लोग दुमका पहुंचे है.