दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लुटियापहाड़ी गांव में अवैध कोयला के खदानों से गैस का रिसाव हो रहा है. बीते रात से हो रहे गैस रिसाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. शिकारीपाड़ा के लुटियापहाड़ी, बादलपाड़ा क्षेत्र में जमीन के नीचे बहुत मात्रा में कोयला है, जिसका स्थानीय लोग अवैध खनन करते हैं. इस कोयला उत्खनन में माफियाओं का भी हाथ है.
और पढ़ें- लातेहार: असंतुलित होकर खाई में गिरा ट्रक, जलकर खाक
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी दिनों से अवैध कोयला की खनन की जा रही है. यह पूरा एरिया वन विभाग में पड़ता है. उन्होंने बताया कि कोयला माफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस गहन छानबीन करेगी और अवैध कोयला खदान चलाने वाले को नहीं छोड़ेगी. वन विभाग की त्वरित कार्रवाई टीम घटना स्थल पर जा कर मामले की जांच करेगी.