दुमकाः शहर के इंडोर स्टेडियम में रविवार को कांग्रेस के संथाल परगना प्रमंडल के कार्यकर्ताओं का प्रमंडलीय संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख समेत कई दिग्गज शामिल हुए. इसमें झारखंड प्रदेश प्रभारी पांडे ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 की सफलता के टिप्स दिए.
ये भी पढ़ें-भाषा विवाद गंभीर मसला, राजनीतिकरण के पीछे साजिशः अविनाश पांडे
दुमका के इंडोस स्टेडियम में कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की गई. इसके बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने इंडोर स्टेडियम में मौजूद पार्टी नेताओं को संबोधित किया. पांडे ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रखंड स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच संवाद स्थापित करना है. इसमें वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि झारखंड में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है. राज्य में हमारी सरकार है उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है.
कार्यकर्ताओं ने सुनाई पीड़ा, झामुमो के रवैये पर असंतोषः इस दौरान कई नेताओं ने कहा कि भले ही हमारी सरकार आज इस राज्य में है लेकिन प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक के अधिकारी हमें तवज्जो नहीं देते. देवघर जिले के सारवां प्रखंड के अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद राय ने यहां तक कह दिया कि मंत्री के कहने पर भी डीसी - एसपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं करते. जब वे मंत्री की बात नहीं सुनते तो हमारी बात क्या सुनेंगे. इसके साथ ही कई नेताओं ने कहा कि राज्य और जिलास्तर पर जो कमिटियां बन रहीं हैं, उसमें झामुमो का बोलबाला है. इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
फुरकान अंसारी की मांग, बदली जाए राज्य कमिटीः कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि पूर्व प्रभारी आरपीएन सिंह द्वारा जो प्रदेश कमेटी बनाई गई थी उसे तत्काल बदला जाए. उन्होंने नए सिरे से कमिटी गठित की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आदिवासियों की संख्या काफी अधिक है इसलिए पार्टी में उन्हें विशेष स्थान दिया जाए. आदिवासियों को उचित स्थान देने की मांग विधायक बन्धु तिर्की ने भी रखी. उन्होंने कहा कि संथाल परगना के 50 प्रखण्ड में सिर्फ पांच में ही आदिवासी समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष हैं, उनकी भागीदारी बढ़ाई जाए.
संथाल परगना कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम, प्रभारी अविनाश पांडे ने दिए मिशन 2024 की सफलता के टिप्स बन्ना गुप्ता ने की पीएम मोदी की आलोचनाः झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटियों के हित में बातें तो खूब करते हैं लेकिन वे अपनी पत्नी के साथ नहीं रहते. सभी कांग्रेसी नेताओं - कार्यकर्ताओं की राय सुनकर अंत में पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि हम लोग मजबूत हो रहे हैं. अभी जो मेंबरशिप ड्राइव चल रहा है उस पर आप विशेष ध्यान दें . 31 मार्च तक अच्छी संख्या में सदस्यों को जोड़ा जाए यह सुनिश्चित करें.
संथाल परगना कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम, प्रभारी अविनाश पांडे ने दिए मिशन 2024 की सफलता के टिप्स ये भी मौजूद रहेः कार्यक्रम में विधायक बंधु तिर्की, दीपिका पांडे, प्रदीप यादव और इरफान अंसारी मुख्य तौर पर मौजूद थे. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय , पूर्व सांसद फुरकान अंसारी , पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी , झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमूचू , बिहार सरकार के समय मंत्री रहे कृष्णानन्द झा समेत पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.