दुमकाः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उपराजधानी दुमका के लोगों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से शानदार सौगात दी जाएगी. जिले में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का स्विमिंग पूल बनकर तैयार है, जिसका सीएम 25 जनवरी को उद्घाटन करेंगे. यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शहर के सरकारी बस पड़ाव जहां से अब बसों का परिचालन लगभग बंद हो चुका है वहां तैयार किया जा रहा है. इस स्विमिंग पूल को बनाने में लगभग 90 लाख की राशि खर्च की गई है.
और पढ़ें- अवैध कोयला खदान से हो रहा है गैस रिसाव, वन विभाग ने किया डोजरिंग
उपायुक्त ने ईटीवी भारत को दी जानकारी
सीएम की ओर से स्विमिंग पूल के उद्धघाटन की जानकारी दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी. उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल में लोगों को तैराकी सिखाने के लिए प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. साथ ही साथ उन्होंने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में यहां से अच्छे तैराक सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि यहां तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा.
स्थानीय लोगों में हर्ष
बता दें कि इस स्विमिंग पुल की लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 18 मीटर है. इसके जल की सफाई के लिए एक प्यूरीफाइंग वाटर प्लांट भी लगाया गया है. सरकार के इस पहल से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है. उनका कहना है कि यह महानगरीय व्यवस्था है जो दुमका में होने जा रहा है. इससे यहां से अच्छे तैराक सामने आएंगे जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुमका और झारखंड का नाम रौशन करेंगे. साथ ही साथ कुछ लोगों का यह भी मानना है कि शहरवासियों को तैराकी जो बिल्कुल नहीं आती अब वह यहां पर तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और एक हुनर उनमें डेवलप होगा.