दुमका: सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को दुमका में रहेंगे. यहां वे सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का भी कार्यक्रम है. इस अवसर पर राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: 1.16 करोड़ लोगों को धोती-साड़ी योजना का मिलेगा लाभ, वित्त मंत्री ने बताई रणनीति
मात्र दस रुपये में धोती-साड़ी और लुंगी
सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ करने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंच रहे हैं. इस योजना के तहत राज्य के लगभग 57 लाख लोगों को मात्र 10 रुपये में धोती-साड़ी और लुंगी दी जाएगी. दुमका में इस योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों की संख्या लगभग ढाई लाख है. बीपीएल कार्डधारियों को ये लाभ मिलना है. 2014 में जब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थे उस वक्त भी उन्होंने इस योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया था. लेकिन रघुवर सरकार आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया. अब फिर से लोगों को सिर्फ 10 रुपये खर्च कर धोती साड़ी दी जाएगी. लाभुक एक साल में दो बार यह वस्त्र प्राप्त कर सकेंगे.
वित्त मंत्री रामेश्वर राव रांची से दुमका जाने के क्रम में जामताड़ा परिसदन में रुके इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों को इस बार ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले सरकार इसके लिए योजना बना रही है. उन्होंने बताया कि पहले किसानों से धान की की खरीदारी कम होती थी. पहले की अपेक्षा उनकी सरकार ने 2 गुना धान की खरीदारी कर रही है. पहले किसानों को धान खरीदारी के बाद पैसे का भुगतान लेने में पांच 7 महीने लग जाते थे. उनकी सरकार ने इस बार 50% मामलों में धान खरीदारी के तुरंत बाद पैसे दिए गए.