ETV Bharat / state

'जरूरी नहीं जो सेमीफाइनल जीता वो फाइनल भी जीतेगा', तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन - etv news

CM Hemant Soren statement on BJP victory. दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा कि ये जरूरी नहीं कि जो सेमीफाइनल जीतेगा वो फाइनल में भी जीतेगा.

CM Hemant Soren statement on BJP victory.
CM Hemant Soren statement on BJP victory.
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 5:35 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

दुमका: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह जरूरी नहीं कि जो सेमीफाइनल जीता हो, वह फाइनल भी जीते. ये बातें हेमंत सोरेन ने दुमका में कही. जब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अगर रणनीति का खुलासा कर दिया गया तो हमारा आगे का काम खत्म हो जाएगा. अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है.

सीएम ने यह भी कहा कि हाल ही में तीन राज्यों में संपन्न हुए चुनाव में जीत हासिल करने वालों को जरूरी नहीं कि भविष्य में लोकसभा में भी वैसी ही सफलता मिले. सीएम ने अपने शब्दों में कहा कि यह जरूरी नहीं कि जिसने सेमीफाइनल जीता है, वह फाइनल भी जीतेगा.

सीएम ने लोगों से की मुलाकात: दो दिवसीय दौरे पर दुमका आये मुख्यमंत्री ने जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड के लिए रवाना होने से पहले खजुरिया गांव में अपने आवास पर लोगों से मुलाकात की. बड़ी संख्या में लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आये थे. वहीं, दुमका के जाहेर थान (संथाल समुदाय का धार्मिक स्थल) से जुड़े लोगों ने भी उन्हें आगामी माह में होने वाले आदिवासी पर्व सोहराय में आने का निमंत्रण दिया. इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

पार्टी कार्यक्रमों में भी सीएम ने लिया हिस्सा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल 12 दिसंबर को दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने बड़ा ढाका गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लिया और करीब 1000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्ति का वितरण भी किया. इसके बाद रात में उन्होंने दुमका के कन्वेंशन हॉल में दुमका और जामताड़ा जिले के अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी 2024 चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारी विपक्षी पार्टी बहुत मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रही है, इसलिए आपको भी उनका मुकाबला करने के लिए जनता के बीच जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- विपक्ष की हर चाल का दें करारा जवाब

यह भी पढ़ें: दुमका में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- केंद्र सरकार नहीं दे रही झारखंड का बकाया, अब लगता है मांगना नहीं छीनना पड़ेगा अधिकार

यह भी पढ़ें: बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी 168 करोड़ की योजनाओं की सौगात

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

दुमका: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह जरूरी नहीं कि जो सेमीफाइनल जीता हो, वह फाइनल भी जीते. ये बातें हेमंत सोरेन ने दुमका में कही. जब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अगर रणनीति का खुलासा कर दिया गया तो हमारा आगे का काम खत्म हो जाएगा. अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है.

सीएम ने यह भी कहा कि हाल ही में तीन राज्यों में संपन्न हुए चुनाव में जीत हासिल करने वालों को जरूरी नहीं कि भविष्य में लोकसभा में भी वैसी ही सफलता मिले. सीएम ने अपने शब्दों में कहा कि यह जरूरी नहीं कि जिसने सेमीफाइनल जीता है, वह फाइनल भी जीतेगा.

सीएम ने लोगों से की मुलाकात: दो दिवसीय दौरे पर दुमका आये मुख्यमंत्री ने जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड के लिए रवाना होने से पहले खजुरिया गांव में अपने आवास पर लोगों से मुलाकात की. बड़ी संख्या में लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आये थे. वहीं, दुमका के जाहेर थान (संथाल समुदाय का धार्मिक स्थल) से जुड़े लोगों ने भी उन्हें आगामी माह में होने वाले आदिवासी पर्व सोहराय में आने का निमंत्रण दिया. इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

पार्टी कार्यक्रमों में भी सीएम ने लिया हिस्सा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल 12 दिसंबर को दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने बड़ा ढाका गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लिया और करीब 1000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्ति का वितरण भी किया. इसके बाद रात में उन्होंने दुमका के कन्वेंशन हॉल में दुमका और जामताड़ा जिले के अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी 2024 चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारी विपक्षी पार्टी बहुत मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रही है, इसलिए आपको भी उनका मुकाबला करने के लिए जनता के बीच जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- विपक्ष की हर चाल का दें करारा जवाब

यह भी पढ़ें: दुमका में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- केंद्र सरकार नहीं दे रही झारखंड का बकाया, अब लगता है मांगना नहीं छीनना पड़ेगा अधिकार

यह भी पढ़ें: बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी 168 करोड़ की योजनाओं की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.