दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर दुमका में हैं. मंगलवार दोपहर हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इस मौके पर दुमका विधायक और सीएम के छोटे भाई बसंत सोरेन ने गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया. वहीं संथाल परगना के कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहकर सीएम की अगुवाई की. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें- Republic Day in Dumka: दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे दुमका, गणतंत्र दिवस पर फहराएंगे तिरंगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दुमका दौरे पर हैं. यहां खिजुरिया गांव स्थित अपने आवास पर उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. सीएम ने कहा कि यह दिवस की काफी महत्वपूर्ण है, जब तक यह देश है और देशवासियों का अपना अस्तित्व है तब तक इस दिन का विशेष महत्व रहेगा. जाति मजहब से ऊपर उठकर इस दिवस को लोग दिल से मनाते हैं, इसके महत्व को समझते हैं. मैं पूरे भारतवासी और झारखंड वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देता हूं.
दुमका में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. दुमका में सीएम हेमंत सोरेन झंडा फहराएंगे. अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर मंगलवार दोपहर सीएम हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे. मंगलवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुमका इनडोर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से उस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन किन कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे.
दुमका में पेट्रोल सब्सिडी योजना का भी होगा शुभारंभः दुमका में बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 10 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. इसमें शिक्षा विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रमुख होंगी. दुमका के पुलिस लाइन मैदान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ करेंगे. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि सभी तरह के राशन कार्ड धारियों को इसका फायदा मिलेगा. इसके अलावा सीएम के दुमका आगमन और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में चौकसी बरती जा रही है.