दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड के तालझारी में सोमवार को पावर ग्रिड का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री सह जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख मौजूद थे. पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर गुरु पूर्णिमा के दिन सोमवार को ग्रिड का उद्घाटन होने ने जरमुंडी, बासुकीनाथ, सहारा, तालझारी, दुमका समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. मौके पर दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, विद्युत विभाग के जीएम, स्थानीय बुद्धिजीवी, समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्तिथ थे.
सीएम हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री ने लोगों को किया संबोधितः वहीं कार्यक्रम को ऑनलाइन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर सजग है और समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए हमने पहल की और आज इसका हम ही फीता काटकर उद्घाटन कर रहे हैं. इससे क्षेत्र के लोगों को बिजली समस्या से निजात मिल जाएगी.
पावर ग्रिड का उद्घाटन होने से लोगों में खुशी की लहरः वहीं स्थानीय लोग पावर ग्रिड के उद्घाटन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का तोहफा मान रहे हैं. पावर ग्रिड का उद्घाटन होने से लोगों में खुशी की लहर है. वर्षों से लोग क्षेत्र में पावर ग्रिड की स्थापित करने की मांग कर रहे थे. जो आज पूरा हुआ. इस अवसर पर जरमुंडी प्रखंड के तालझारी में पावर सब स्टेशन का मंत्री बादल पत्रलेख ने फीता काट कर उद्घाटन किया.