दुमका:जिले से एक हादसे की खबर है. हादसा उपराजधानी के बासुकीनाथ में हुआ है. जहां एक बच्चे के डूबने की खबर है. हादसा बासुकीनाथ स्थित शिव गंगा में हुआ है. बच्चे की तलाश की जा रही है. अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है.
दरअसल यह हादसा उस समय हुआ, जब बच्चा नहा रहा था. नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चला गया. जिससे वह बच्चा डूब गया. प्रशासन की तरफ से बच्चे को खोजने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. वहीं हादसे के बाद से परिजन काफी परेशान हैं.
बासुकीनाथ धाम स्थित शिव गंगा में नहाने के दौरान एक बच्चे की डूबने की खबर मिलने पर जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने शिव गंगा में डुबकी लगाकर खोजबीन करने का काफी प्रयास किया. ग्रामीण ट्रेंड गोताखोर मंगाने की मांग कर रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ को बुलाने की मांग हो रही है.
बता दें कि इससे पहले भी बासुकीनाथ के शिव गंगा में इस तरह के हादसे हुए हैं. इसके बावजूद किसी भी तरफ से सही ढंग से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन हो या फिर आम जनता सावधानी नहीं बरत रही है. हालांकि प्रशासन की तरफ से कई बार एहतियाती कदम उठाए गए हैं. लोगों को सावधान करते हुए संकेतक भी लगाए गए हैं. लेकिन लोगों की तरफ से अक्सर इन सावधानियों के प्रति ध्यान नहीं दिया जाता है. जिसका नतीजा होता है कि लोगों की जान तक चली जाती है.