ETV Bharat / state

डायन बिसाही के शक में महिलाओं को मैला पिलाने का मामला, सभी आरोपी गिरफ्तार - दुमका न्यूज

डायन बिसाही के शक में महिलाओं को मैला पिलाने के मामले (Force to women to drinking excreta in Jharkhand) में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले के सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिटाई से घायल दो व्यक्तियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया है.

Case of force to women to drinking excreta in Jharkhand on suspicion of witch bisahi six accused arrest
डायन बिसाही के शक में महिलाओं को मैला पिलाने का मामला
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 4:05 PM IST

दुमका: डायन बिसाही के शक में दुमका में एक परिवार की तीन महिलाओं और एक पुरुष के साथ मारपीट का मामला सामने आया (Force to women to drinking excreta in Jharkhand) है. आरोप है कि इन्हें मैला भी पिलाया गया. इस मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-महिलाओं को डायन बताकर मैला पिलाया, गर्म लोहे से दागकर परिवार की पिटाई


रविवार को सरैयाहाट थाने के एक गांव की रहने वाली कोलो टूडु ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही मुनि सोरेन, लखीराम मुर्मू, सुनील मुर्मू, उमेश मुर्मू, मंगल मुर्मू ने उसके पति श्रीलाल मुर्मू, सास सोनामुनि टुडू और पति की चाची रसी मुर्मू पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर पीटा. फिर मैला पिलाया और लोहा गर्म कर दाग दिया. इस मामले पर पुलिस ने सबसे पहले सभी का इलाज कराया. इनमें से दो लोगों की स्थिति अधिक खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए देवघर ले जाया गया. इधर सोमवार को पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ सरैयाहाट थाना कांड संख्या 71/22 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 448, 341, 323, 325, 326 ए, 307, 504, 506, 34 और डायन प्रतिषेध अधिनियम 3/4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

इंस्पेक्टर नवल किशोर का बयान
क्या कहती है पुलिसः इस पूरे मामले पर की गई कार्रवाई के संबंध में दुमका के हंसडीहा क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह का कहना है कि मामला डायन बिसाही से जुड़ा हुआ है. जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उनका कहना था कि हमारे घर के जो बच्चे बीमार हो रहे हैं उसमें डायन का हाथ है और फिर प्लान कर वे श्रीलाल मुर्मू और कोलो टूडू के घर पहुंच गए और पूरे परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार किया. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

दुमका: डायन बिसाही के शक में दुमका में एक परिवार की तीन महिलाओं और एक पुरुष के साथ मारपीट का मामला सामने आया (Force to women to drinking excreta in Jharkhand) है. आरोप है कि इन्हें मैला भी पिलाया गया. इस मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-महिलाओं को डायन बताकर मैला पिलाया, गर्म लोहे से दागकर परिवार की पिटाई


रविवार को सरैयाहाट थाने के एक गांव की रहने वाली कोलो टूडु ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही मुनि सोरेन, लखीराम मुर्मू, सुनील मुर्मू, उमेश मुर्मू, मंगल मुर्मू ने उसके पति श्रीलाल मुर्मू, सास सोनामुनि टुडू और पति की चाची रसी मुर्मू पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर पीटा. फिर मैला पिलाया और लोहा गर्म कर दाग दिया. इस मामले पर पुलिस ने सबसे पहले सभी का इलाज कराया. इनमें से दो लोगों की स्थिति अधिक खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए देवघर ले जाया गया. इधर सोमवार को पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ सरैयाहाट थाना कांड संख्या 71/22 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 448, 341, 323, 325, 326 ए, 307, 504, 506, 34 और डायन प्रतिषेध अधिनियम 3/4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

इंस्पेक्टर नवल किशोर का बयान
क्या कहती है पुलिसः इस पूरे मामले पर की गई कार्रवाई के संबंध में दुमका के हंसडीहा क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह का कहना है कि मामला डायन बिसाही से जुड़ा हुआ है. जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उनका कहना था कि हमारे घर के जो बच्चे बीमार हो रहे हैं उसमें डायन का हाथ है और फिर प्लान कर वे श्रीलाल मुर्मू और कोलो टूडू के घर पहुंच गए और पूरे परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार किया. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.