दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ जबरन यौन संबंध बनाने का मामला सामने आया. आरोपी ने संबंध बनाने के बाद लड़की से शादी की, बाद में दहेज की मांग करने लगे. दहेज की पूरी रकम नहीं मिलने पर लड़की को घर से निकाल दिया. मामले में पंचायत बैठी तो लड़के वालों ने लड़की को अपनाने से इनकार कर दिया.
रामगढ़ थाना क्षेत्र का यह मामला है. दरअसल पीड़ित लड़की के पिता ने रामगढ़ थाना प्रभारी को आवेदन देकर बताया कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप मांझी ने उनकी नाबालिग बेटी को डरा-धमका कर जबरन उसके साथ यौन संबंध बनाया. उसके बाद 16 मार्च को शादी करके अपने घर ले गया.
ये भी देखें- झारखंड में घातक होता जा रहा कोरोना, दो दिनों में 7 लोगों की मौत, बंगाल सीमा सील
17 मार्च को उसके ससुरालवालों ने दहेज की मांग करते हुए एक लाख रुपये नगद और एक मोटर साइकिल की मांग की. लड़की वालों ने 51 हजार रुपए लड़के वालों को दिए. जिसके बाद ससुराल वालों ने विवाहिता पीड़िता को 25 मार्च को यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि दहेज की बाकी रकम और मोटरसाइकिल दिए जाने के बाद ही घर में रहने देंगे. इस मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की छानबीन में कर रही है.