दुमकाः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़खानी मामले में एक युवक को बिजली पोल से बांधकर ग्रामीणों ने उसे पीटा था. इस मामले में 30 अज्ञात लोगों पर रामगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- दुमकाः नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी, एक गिरफ्तार
पीड़ित युवक नरेश मुर्मू ने बताया कि वह और उसका दोस्त संतोष सोरेन बाइक से कमारचोक गए थे. वह से लोटने के दौरान ग्रामीणों ने उसे रोक लिया. इस दौरान उसका दोस्त भागने में कामयाब रहा. साथ ही पीड़ित ने बताया कि नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने पोल से बांधकर उससे मारपीट की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रविवार को जिले में एक नाबालिग ने उक्त युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को पीटा था.