दुमका: कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए झारखंड सरकार ने इन दिनों लॉकडाउन लगा रखा है. इधर रविवार से सख्ती बढ़ा दी गई है. बाइक वालों को भी पास की जरूरत पड़ रही है. रविवार से सख्ती बढ़ने से और बसों के परिचालन बंद से दुमका में कई यात्री परेशान नजर आए.
ये भी पढ़े- शहर से अच्छे तो इस गांव के लोग, कोरोना से बचाव को लेकर हैं जागरूक
बसों के परिचालन ठप रहने से परेशान रहे यात्री
झारखंड सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में कड़ाई करते हुए 27 मई तक बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इसलिए दुमका के अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव पर जहां हमेशा भीड़ भाड़ रहा करती थी, वह रविवार को सूना नजर आया. हालांकि सरकार ने 3 दिन पहले ही बसों के आवागमन पर रोक लगाने की घोषणा की थी पर आज भी दिन भर बस पड़ाव में लोग बस की आस में भटकते नजर आए. घंटों बैठने के बाद भी उन्हें निराशा हाथ लगी.
क्या कहते हैं यात्री
दुमका बस पड़ाव पर पेड़ की छांव में बैठे कुछ यात्रियों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि हमें बेहद जरूरी कार्य से बाहर जाना है, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी हमें जाने का कोई साधन नहीं मिल रहा है. उनका कहना है कि ऐसी स्थिति के लिए सरकार के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए.