दुमकाः ये कहानी थोड़ी फिल्मी है. दुमका भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीतू झा (BJP Mahila Morcha District President) ने दो दिन पूर्व एसपी को फोन पर बताया था कि एक नंबर से मुझे कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि मैं महाराष्ट्र पुलिस से बोल रहा हूं और तुम्हें गिरफ्तार करने दुमका आ रहा हूं. इस संबंध में नीतू झा ने त्वरित कार्रवाई की मांग की. मामले की जांच में पता चला कि आरोपी गोड्डा जिला का है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में पकड़ा और उसे नगर थाना ले आई. पुलिस ने शिकायत करने वाली नीतू झा को बुलाया कि आकर धमकी देने वाले को देख ले. जब वो थाना पहुंची तो उसके होश उड़ गए. धमकी देने वाला कोई और नहीं उसका छोटा भाई जयराज झा (Brother arrested for joking with sister) था.
धमकी देने की शिकायत के बाद पुलिस की हिरासत में बीजेपी नेता का भाई (Neetu Jha Brother in custody) आ गया. गिरफ्त में आए जयराज झा का कहना है कि मैंने एक नया सिम कार्ड लिया था, इसका नंबर बड़ी बहन को मालूम नहीं था. इसलिए मैंने मजाक के लिए अपनी बड़ी बहन को कह दिया कि मैं महाराष्ट्र पुलिस वाला हूं और तुम्हें गिरफ्तार करने आ रहा हूं. मामला पारिवारिक होने के कारण और छोटा भाई ही धमकी देने वाला निकला (BJP leader brother arrested in Dumka) तो नीतू झा ने पुलिस से रिक्वेस्ट किया कि मैं अपनी शिकायत वापस लेती हूं.
एसडीपीओ ने दी जानकारीः इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने दी. उन्होंने कहा कि जब शिकायतकर्ता ही अपनी शिकायत वापस लेना चाह रही हैं तो आरोपी जयराज से बॉन्ड लिखवाया, उसके बाद उसे छोड़ दिया. साथ ही हिदायत दी दोबारा ऐसी हरकत ना करे जिससे परिजनों के साथ-साथ पुलिस को भी परेशानी उठानी पड़े.