दुमकाः संथाल परगना एसीबी की टीम ने बंदोबस्त कार्यालय के पेशकार सह लिपिक राजीव कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम बंदोबस्त कार्यालय परिसर से उसे गिरफ्तार एसीबी कार्यालय लेकर आई हैस जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
क्या थी शिकायत
दरअसल दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के तालडंगाल गांव के आनंद हांसदा ने एसीबी थाने में शिकायत की थी कि मेरे खतियान में नाम चढ़ाने के नाम पर राजीव कुमार पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है . एसीबी ने जांच में शिकायत को सही पाया और आज रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.