ETV Bharat / state

BJP प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- दुमका उपचुनाव में BJP की जीत पक्की - BJP की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन की ईटीवी भारत से खास बातचीत

दुमका उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी की झारखंड प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान मिस्फीका हसन ने कहा कि दुमका उपचुनाव में उनकी जीत पक्की है.

BJP की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन की ईटीवी भारत से खास बातचीत
BJP की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन की ईटीवी भारत से खास बातचीत
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:58 PM IST

दुमका: बीजेपी की झारखंड प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि दुमका उपचुनाव में उनकी जीत पक्की है. उनका कहना है कि यह चुनाव भाजपा के विकासवाद बनाम झामुमो के वंशवाद की लड़ाई है. दुमका के लोग बीजेपी के विकासवाद को ही चुनेंगे.

देखें पूरी खबर
दुमका उपचुनाव जनता के लिए अवसर

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन सरकार के नौ महीने के शासनकाल से त्रस्त है. दुमका उपचुनाव यहां की जनता के लिए एक अवसर है. वह हेमंत सरकार को नकारते हुए भाजपा को जीत दिलाएगी और दुमका में निश्चित रूप से कमल ही खिलेगा.

पढ़ेंः टॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू


विकासवाद बनाम वंशवाद की लड़ाई

मिस्फीका ने कहा कि बीजेपी विकास की राजनीति करती है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा वंशवाद को लेकर चल रही है. झामुमो में पहले पिता फिर पुत्र और आने वाले समय उनकी आगे की पीढ़ी ही चुनाव लड़ेगी. झामुमो नये और आम कार्यकर्ताओं को मौका नहीं देता. लेकिन बीजेपी की यही खूबसूरती है कि यहां आम जनता भी सर्वोच्च पद तक पहुंचती है.

भाजपा के जीत का किया दावा

पाकुड़ जिले के एक पंचायत की मुखिया से भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता के पद तक पहुंचने वाली मिस्फीका ने कहा के निश्चित रूप से दुमका उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी और लोग भारी मतों से बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देंगे.

दुमका: बीजेपी की झारखंड प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि दुमका उपचुनाव में उनकी जीत पक्की है. उनका कहना है कि यह चुनाव भाजपा के विकासवाद बनाम झामुमो के वंशवाद की लड़ाई है. दुमका के लोग बीजेपी के विकासवाद को ही चुनेंगे.

देखें पूरी खबर
दुमका उपचुनाव जनता के लिए अवसर

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन सरकार के नौ महीने के शासनकाल से त्रस्त है. दुमका उपचुनाव यहां की जनता के लिए एक अवसर है. वह हेमंत सरकार को नकारते हुए भाजपा को जीत दिलाएगी और दुमका में निश्चित रूप से कमल ही खिलेगा.

पढ़ेंः टॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू


विकासवाद बनाम वंशवाद की लड़ाई

मिस्फीका ने कहा कि बीजेपी विकास की राजनीति करती है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा वंशवाद को लेकर चल रही है. झामुमो में पहले पिता फिर पुत्र और आने वाले समय उनकी आगे की पीढ़ी ही चुनाव लड़ेगी. झामुमो नये और आम कार्यकर्ताओं को मौका नहीं देता. लेकिन बीजेपी की यही खूबसूरती है कि यहां आम जनता भी सर्वोच्च पद तक पहुंचती है.

भाजपा के जीत का किया दावा

पाकुड़ जिले के एक पंचायत की मुखिया से भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता के पद तक पहुंचने वाली मिस्फीका ने कहा के निश्चित रूप से दुमका उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी और लोग भारी मतों से बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.