गिरिडीह,दुमका: झारखंड में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके दिखाए आदर्श पर चलने की शपथ ली गई.
कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रम
गिरिडीह में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर जिले के पपरवाटांड में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले पहले पुरोधा थे. कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का गिरिडीह में अनवारण गौरव का क्षण है. मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर ने कहा कि अति पिछड़ी जातियों को मुफ्त में राशन नहीं, बल्कि आरक्षण चाहिए. वहीं, गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जेपी वर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की ईमानदारी और सादगी की तारीफ हर कोई करता है. इन्हें भारत रत्न का सम्मान जल्द से जल्द मिलना चाहिए. इन्होंने झारखंड में आरक्षण बढ़ाने की मांग रखी.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस आम गरीबों की पार्टी, हर समस्याओं के लिए पार्टी-नेता कार्यकर्ता रहेंगे तत्पर: डॉ. रामेश्वर उरांव
बासुकीनाथ में प्रतिमा लगाने पर चर्चा
दुमका के बासुकीनाथ में बिहार के 12वें मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. इस दौरान उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद ने कहा कि वह कर्पूरी ठाकुर काफी लोकप्रिय और सच्चे व्यक्ति थे. हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. वहीं, भाजपा नेता मुन्ना मिश्रा ने कहा कि वह उनके साथ भागलपुर जेल में एक साथ थे और राजनीतिक चर्चा होती थी. भाजपा नेता सुभाष राव ने कहा कि वह जननायक कर्पूरी ठाकुर की बासुकीनाथ में एक प्रतिमा लगाने की कोशिश कर रहे हैं आज उनकी जयंती पर उपस्थित लोगों से इस बारे में चर्चा भी की.