जामा, दुमका: भैरवपुर पंचायत के भीखमपुर गांव में 'पानी रोको पौधा रोपो' बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना का सोमवार को अपर समाहर्ता सुनील कुमार ने नींव खोदकर शुभारंभ किया. इसमें प्रखंड अंतर्गत कुल 155 एकड़ जमीन पर पौधा लगाने का काम किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों की 81 एकड़ जमीन पर गड्ढा खुदाई का काम शुरू किया गया है. इसमें 2413 मजदूरों को कार्य में लगाया गया है. जिससे मजदूर लाभांवित हो रहे हैं.
इसके अलावा 481 प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बनाया गया और उन्हें काम दिया गया है. कनीय अभियंता रविंद्र नाथ टैगोर ने जानकारी दी कि प्रति एकड़ 3 लाख 59 हजार रुपये की लागत से पंचवर्षीय योजना है. बता दें कि इसके पहले उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने सिकटिया पंचायत के दोंदिया गांव में 59 एकड़ जमीन पर बागवानी योजना का उद्घाटन कर चुके हैं. इस मौके पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार, बीपीओ गौरव कुमार, नीतू टुडु ,कनीय अभियंता रवींद्र नाथ टैगोर, विष्णु राज जेएसएलपीएस प्रबंधक प्रकाश उरांव, कनीय अभियंता दिलदार अंसारी, अशोक कुमार गुप्ता सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.