दुमकाः उपराजधानी में बाइक चोर गिरोह ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पलक झपकते ही लोगों की बाईक चोरी हो जा रही हैं. सिर्फ दुमका शहरी क्षेत्र से पिछले एक महीने में चोरों ने 25 बाइक उड़ा ली है. इससे लोग डरे सहमे हुए हैं.
शहर के अधिकांश सीसीटीवी खराब
बता दें कि तीन वर्ष पहले शहर के चौक चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाए गए थे, लेकिन इनमें से अधिकांश कैमरे खराब हो चुके हैं. इस तीसरी आंख के खराब हो जाने के वजह से चोरों का मनोबल बढ़ गया है.
और पढ़ें- CM से मिला स्टेट बार काउंसिल का डेलिगेशन, बजट में 50 करोड़ की राशि के प्रावधान की रखी मांग
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
लगातार बाइक चोरी की घटना से स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई बर्बाद हो रही है. वे पुलिस से इस पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं.
क्या कहते हैं जिले के एसपी
इस संबंध में दुमका एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि लगातार बाइक की चोरी की घटना से वे स्वयं चिंतित हैं. उनका कहना है कि पिछले दिनों पुलिस की कई व्यस्तता रही, लेकिन अब इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
जिले में लगाए जाएंगे 441 सीसीटीवी
दुमका एसपी वाई एस रमेश ने जानकारी दी है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले में 441 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके लिए जगह को भी चिन्हित कर लिया गया है. यह सीसीटीवी मुंबई के एक कंपनी की ओर से लगाया जा रहा है.