ETV Bharat / state

तीन माह से क्षतिग्रस्त है दुमका का भुरभुरी पुल, टेंडर तक नहीं निकल सका - Jharkhand News

दुमका से बिहार के बांका और भागलपुर को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित भुरभुरी पुल महीनों से क्षतिग्रस्त है. इससे भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है, जिसके कारण लोगों को 20 किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है.

bhurbhuri-bridge-of-dumka-has-been-damaged-for-months
महीनों से क्षतिग्रस्त है दुमका के भुरभुरी पुल
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:32 PM IST

दुमकाः जिले को बिहार के बांका और भागलपुर से जोड़ने वाली सड़क पर स्थित भुरभुरी पुल को पथ निर्माण विभाग ने तीन माह पहले क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया था. इससे पुल से होकर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. हालांकि, पथ निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त पुल को शीघ्र निर्माण की बात कही थी, लेकिन अब तक टेंडर तक नहीं निकाला गया है. विभागीय अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःदुमका-भागलपुर को जोड़ने वाला भुरभुरी पुल फिर क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

जिले की मुख्य सड़क होने के कारण रोजाना हजारों गाड़ियों की आवाजाही होती है, लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने से भारी वाहनों का आना-जाना बंद है. स्थिति यह है कि लोगों को 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं सांसद

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि यह पुल बहुउपयोगी पुल है, लेकिन पथ निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण पुल दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि क्षतिग्रस्त पुल को शीघ्र दुरुस्त किया जाए. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त करने को लेकर काम किया जा रहा है. शीघ्र ही एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जाएगा.

दुमकाः जिले को बिहार के बांका और भागलपुर से जोड़ने वाली सड़क पर स्थित भुरभुरी पुल को पथ निर्माण विभाग ने तीन माह पहले क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया था. इससे पुल से होकर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. हालांकि, पथ निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त पुल को शीघ्र निर्माण की बात कही थी, लेकिन अब तक टेंडर तक नहीं निकाला गया है. विभागीय अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःदुमका-भागलपुर को जोड़ने वाला भुरभुरी पुल फिर क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

जिले की मुख्य सड़क होने के कारण रोजाना हजारों गाड़ियों की आवाजाही होती है, लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने से भारी वाहनों का आना-जाना बंद है. स्थिति यह है कि लोगों को 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं सांसद

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि यह पुल बहुउपयोगी पुल है, लेकिन पथ निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण पुल दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि क्षतिग्रस्त पुल को शीघ्र दुरुस्त किया जाए. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त करने को लेकर काम किया जा रहा है. शीघ्र ही एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.