दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र के भुरभुरी पुल के नीचे मंगलवार को नदी में बहता हुआ एक सिर कटा शव (Beheaded Body) बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें- 2 दिन ले लापता बच्ची की कुएं में मिली लाश, परिजनों में जताई हत्या की आशंका
भुरभुरी पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव (Beheaded Body) बरामद किया गया. मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने घटनास्थल का मुआयना किया. मामले को लेकर जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक का शव नदी से बहता हुआ मिला है. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वहीं दुमका में कुछ दिन पूर्व सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिरना गांव की दस साल की बच्ची का शव एक कुएं से बरामद किया गया था. बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.