दुमका: जामा प्रखंड अंतर्गत ढोढली में चल रही योजनाओं का सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पंचायत के नकटी गांव में दीदी बाड़ी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा से कुंआ एवं टीसीबी योजना का निरीक्षण किया.
साथ ही ताराजोरा गांव में उमेश खीरहर का बागवानी योजना से लगी आम का बगीचा का निरीक्षण किया, वहीं प्राणचक गांव दीदी बाड़ी योजना एवं मनरेगा योजना का डोभा निर्माण, मजदूरों का बकाया राशि भुगतान का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ेंः दुमका: शिकारीपाड़ा में मिले दर्जनों मृत पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से सतर्क हुआ विभाग
बीडीओ सिदार्थ शंकर यादव ने उपस्थित रोजगार सेवक को बकाया मजदूरी का भुक्तान सिग्रह करने का आदेश दिए और चल रही योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड के चलते बहुत मजदूर घर में बैठे है, मजदूरी भुगतान में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक बिकास मिश्रा, बीपीओ गौरव कुमार, रोजगार सेवक सौरभ केसरी सहित अन्य उपस्थित थे.