ETV Bharat / state

दुमका में रेलवे स्टेशन मास्टर ने की महिला के साथ मारपीट, जरमुंडी थानेदान ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी - etv bharat

बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन मास्टर ने महिला के साथ मारपीट की है. पीड़ित महिला जरमुंडी थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. लेकिन थानेदार ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. अब महिला एसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची है.

Basukinath railway station
दुमका में रेलवे स्टेशन मास्टर ने की महिला के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 6:13 PM IST

दुमकाः बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन मास्टर पर एक महिला ने मारपीट करने के साथ साथ सामान फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला, स्टेशन मास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने जरमुंडी थाना पहुंची. लेकिन थानेदार ने जरमुंडी थाने में शिकायत दर्ज नहीं की है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःबासुकीनाथ रेलवे स्टेशन का बुरा हाल, शौचालय के लिए भी भटकते हैं यात्री


बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के समीप फुटपाथ पर महिला दुकान चलाकर जीवन यापन करती है. शनिवार की सुबह स्टेशन मास्टर दुकान के पास पहुंचे और दुकान तोड़ने लगे. इस दौरान महिला ने विरोध किया तो बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन मास्टर ने महिला के साथ मारपीट की. इसके साथ ही सामान छीन कर फेंक दिया. पीड़ित महिला सरिता देवी ने बताया कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर दुकान चलाकर गुजर-बसर करते हैं. स्टेशन मास्टर दुकान पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए दुकान को तोड़ना शुरू कर दिए. दुकान तोड़ने का विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी जरमुंडी थाने की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अब न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंचे हैं.

महिला का झूठा आरोप

स्टेशन मास्टर चंद्रशेखर मंडल ने बताया कि रेलमंडल के वरीय अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचने वाले हैं. महिला ने स्टेशन परिसर में अवैध तरीके से दुकान लगाई थी, जिसे हटाया गया है. उन्होंने कहा कि महिला के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है. महिला झूठा आरोप लगा रही है.

दुमकाः बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन मास्टर पर एक महिला ने मारपीट करने के साथ साथ सामान फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला, स्टेशन मास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने जरमुंडी थाना पहुंची. लेकिन थानेदार ने जरमुंडी थाने में शिकायत दर्ज नहीं की है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःबासुकीनाथ रेलवे स्टेशन का बुरा हाल, शौचालय के लिए भी भटकते हैं यात्री


बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के समीप फुटपाथ पर महिला दुकान चलाकर जीवन यापन करती है. शनिवार की सुबह स्टेशन मास्टर दुकान के पास पहुंचे और दुकान तोड़ने लगे. इस दौरान महिला ने विरोध किया तो बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन मास्टर ने महिला के साथ मारपीट की. इसके साथ ही सामान छीन कर फेंक दिया. पीड़ित महिला सरिता देवी ने बताया कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर दुकान चलाकर गुजर-बसर करते हैं. स्टेशन मास्टर दुकान पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए दुकान को तोड़ना शुरू कर दिए. दुकान तोड़ने का विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी जरमुंडी थाने की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अब न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंचे हैं.

महिला का झूठा आरोप

स्टेशन मास्टर चंद्रशेखर मंडल ने बताया कि रेलमंडल के वरीय अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचने वाले हैं. महिला ने स्टेशन परिसर में अवैध तरीके से दुकान लगाई थी, जिसे हटाया गया है. उन्होंने कहा कि महिला के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है. महिला झूठा आरोप लगा रही है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.