दुमका: इस बार जिला प्रशासन ने बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए विशेष काउंटर लगाया है. इस विशेष काउंटर में श्रद्धालुओं को उचित दर पर बासुकी भोग प्रसाद का वितरण किया जा रहा है.
वहीं, बासुकी भोग के विक्रेता ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा दलिया बनाकर उसमें बाबा का भोग लगा हुआ पेड़ा और इलायची दाना के साथ कई तरह के सामानों का वितरण किया जा रहा है जो प्रसाद स्वरूप है. उसने बताया कि श्रद्धालु ये प्रसाद उचित दर पर अपने घर ले जा सकते हैं और अपने परिवार के सगे-संबंधियों में वितरण कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः सरकारी लापरवाही की बानगी, 4 साल बाद भी नहीं शुरू हुई आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई
वहीं, दुमका जिला प्रशासन ने बताया कि बासुकिनाथ मेला में इस बार श्रद्धालुओं के लिये विशेष प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बासुकी भोग का काउंटर लगा कर उचित किमत पर प्रसाद का वितरण किया जा रहा है.