ETV Bharat / state

दुमका के गांवों का नहीं हुआ है विकास, विधानसभा चुनाव में ये होंगे जनता के मुद्दे - दुमका विधानसभा क्षेत्र

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने दुमका जिले के जामा और दुमका विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान हमारी टीम ने इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के गुड़ियाजोरी, चांपाकांदर, भुरकुंडा, गरडी, धरनचिपा, चयनपुर गांव की जनता से चुनावी मुद्दों को जानने की कोशिश की.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 12:00 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:20 PM IST

दुमका: जिले की ग्रामीण जनता किन मुद्दों को ध्यान में रखकर विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगी और जनता किन बातों को चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने दुमका और जामा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों की मुलभूत समस्या

दुमका और जामा विधानसभा क्षेत्र के गुड़ियाजोरी, चांपाकांदर, भुरकुंडा, गरडी, धरनचिपा, चयनपुर गांव के ग्रामीण मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने का कहना है कि उनके यहां पीने के लिए शुद्ध पानी तक की व्यवस्था नहीं है. लोगों का कहना है कि दुमका और जामा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों की जनता सड़क, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी मुलभूत सुविधाओं से वंचित है. जिसका सामाधान वह आने वाले विधानसभा में चाहते हैं.

गांव में समस्याओं का अंबार

दुमका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. पानी, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई जैसी सुविधा भी उन्हें आज तक नहीं मिल पाई है. जामा विधानसभा के गुहियाजोरी गांव के लोगों ने बताया कि यहां सिंचाई की सुविधा काफी खराब है. किसानों को अपनी खेती के लिए सिर्फ भगवान के भरोसे ही रहना पड़ता है. जामा के वर्तमान विधायक ने आश्वासन देकर भी कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें:- लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और बीजेपी में तकरार, आजसू हर हाल में उतारेगी उम्मीदवार

क्या कहते हैं ग्रामीण

वहीं, दुमका विधानसभा के चांपाकांदर गांव में लोगों की विकराल समस्या सड़क को लेकर है. स्थानीय निवासी स्वप्न सेन ने बताया कि झारखंड में सरकारें बदलती रही, लेकिन गांव की सूरत अबतक पुरानी ही है. जामा विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुहियाजोरी गांव निवासी और संथालपरगना ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष भीम मंडल से हुई. इन्होंने इस क्षेत्र को लेकर बताया कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की रही है. पिछले कई सालों से इस क्षेत्र के किसान सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग अपने विधायक-सांसद से करते रहे हैं, लेकिन आज तक किसी ने इस बारे में नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से गुजरने वाली छोटी नदियों में पानी नहीं रहता है, जिसके कारण किसान अच्छी खेती करने में असमर्थ रहते हैं.

दुमका: जिले की ग्रामीण जनता किन मुद्दों को ध्यान में रखकर विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगी और जनता किन बातों को चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने दुमका और जामा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों की मुलभूत समस्या

दुमका और जामा विधानसभा क्षेत्र के गुड़ियाजोरी, चांपाकांदर, भुरकुंडा, गरडी, धरनचिपा, चयनपुर गांव के ग्रामीण मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने का कहना है कि उनके यहां पीने के लिए शुद्ध पानी तक की व्यवस्था नहीं है. लोगों का कहना है कि दुमका और जामा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों की जनता सड़क, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी मुलभूत सुविधाओं से वंचित है. जिसका सामाधान वह आने वाले विधानसभा में चाहते हैं.

गांव में समस्याओं का अंबार

दुमका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. पानी, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई जैसी सुविधा भी उन्हें आज तक नहीं मिल पाई है. जामा विधानसभा के गुहियाजोरी गांव के लोगों ने बताया कि यहां सिंचाई की सुविधा काफी खराब है. किसानों को अपनी खेती के लिए सिर्फ भगवान के भरोसे ही रहना पड़ता है. जामा के वर्तमान विधायक ने आश्वासन देकर भी कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें:- लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और बीजेपी में तकरार, आजसू हर हाल में उतारेगी उम्मीदवार

क्या कहते हैं ग्रामीण

वहीं, दुमका विधानसभा के चांपाकांदर गांव में लोगों की विकराल समस्या सड़क को लेकर है. स्थानीय निवासी स्वप्न सेन ने बताया कि झारखंड में सरकारें बदलती रही, लेकिन गांव की सूरत अबतक पुरानी ही है. जामा विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुहियाजोरी गांव निवासी और संथालपरगना ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष भीम मंडल से हुई. इन्होंने इस क्षेत्र को लेकर बताया कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की रही है. पिछले कई सालों से इस क्षेत्र के किसान सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग अपने विधायक-सांसद से करते रहे हैं, लेकिन आज तक किसी ने इस बारे में नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से गुजरने वाली छोटी नदियों में पानी नहीं रहता है, जिसके कारण किसान अच्छी खेती करने में असमर्थ रहते हैं.

Intro:दुमका -
दुमका जिले के ग्रामीण क्षेत्र की जनता किन मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगी । वह वोट देते समय किन बातों का ख्याल रखेंगे यह जानने के लिए हमने दुमका विधानसभा और जामा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया । हमने गुड़ियाजोरी , चांपाकांदर , भुरकुंडा , गरडी , धरनचिपा , चयनपुर जैसे गांव में जाकर लोगों की उन समस्या जाना जिसका समाधान वे अपने होने वाले विधायक से चाहते हैं ।


Body:गांव में समस्याओं का अंबार ।
------------------------------------
दुमका के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का अंबार है । आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं । पानी , स्वास्थय, सड़क , सिंचाई जैसी सुविधा भी उन्हें मयस्सर नहीं है । जामा विधानसभा के गुहियाजोरी गांव में लोगों ने बताया कि यहां सिंचाई की सुविधा है । सामुदायिक भवन और नाली जैसी समस्याओं से भी उन्हें रूबरू होना पड़ रहा है । वर्तमान विधायक ने आश्वासन दिया था पर किया कुछ नहीं । वहीं दुमका विधानसभा के चांपाकांदर गांव में लोगों की विकराल समस्या सड़क को लेकर थी । एक ग्रामीण स्वप्न सेन ने बताया कि झारखंड में सरकारे बदलती रही पर हमारे गांव की सूरत नहीं बदली । अच्छी सड़क तक नहीं है हमारे यहाँ । बंदरपानी गांव में सिंचाई के लिए चेक डैम बना पर वह किसी काम का नहीं ।


Conclusion:क्या कहते हैं ग्रामीण ।
----------------------------
जामा विधानसभा के गुहियाजोरी गांव में हमारी मुलाकात संथालपरगना ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष भीम मंडल से हो गई । उन्होंने बताया कि यहां की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की समस्या है । उन्होंने कहा कि छोटी नदियों में पानी नहीं रहता और सिंचाई के अभाव में खेत सूखे रह जाते हैं । वह कहते हैं कि अब शायद गंगा को ही इधर मोड़ना होगा । वही हमने मीरा देवी , स्वप्न सेन मालिनी सोरेन , दिलीप कुमार जैसे ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को भी जाना ।

बाईंट - भीम मण्डल , अध्यक्ष , ग्राम प्रधान संघ , संथालपरगना
बाईंट - स्वपन सेन , ग्रामीण
बाईंट - मीरा देवी , ग्रामीण
बाईंट - मालिनी सोरेन , ग्रामीण
बाईंट - दिलीप कुमार , ग्रामीण

फाईनल वओ -
जनता को 5 साल में यह मौका मिलता है कि वह अपनी समस्याओं को सामने लाए और जो प्रत्याशी उनसे वोट मांगने आए उनसे यह सवाल कर सके कि आप क्या करेंगे । साथ ही अगर वह पहले चुनाव जीत चुका है उनसे हिसाब मांगा जाता है । तो हम कह सकते अब जनता की बारी है ।

मनोज कशरी
ईटीवीभारत
दुमका

Last Updated : Nov 8, 2019, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.