दुमकाः शादी के समय वर और वधू आग के सात फेरे लेते हैं, ताकि एक-दूसरे का साथ सात जन्मों तक रिश्ता निभाया जा सके. लेकिन, शुक्रवार की रात दुमका में ऐसी शादी हुई, जो सात घंटे भी नहीं टिकी और तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
यह भी पढ़ेंःलापरवाहीः दुमका के इस गांव में 10 साल से हो रही पानी की बर्बादी, प्रशासन उदासीन
क्या है पूरा मामला
शहर के टीन बाजार इलाके के एक बैंककर्मी युवक की शादी शुक्रवार की रात विजयपुर इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी. शादी स्थानीय विवाह भवन में हुई थी. शनिवार की सुबह लड़का शादी कर अपने घर पहुंचा. इधर थोड़ी देर बाद ही नवविवाहिता अकेले भागकर नगर थाने पहुंची और प्रभारी देवव्रत पोद्दार से कहा यह शादी मेरी मर्जी के खिलाफ हुई है. इसी दौरान लड़के वाले भी थाने पहुंच गए. लड़का पक्ष ने पुलिस से कहा कि लड़की घर से भागकर पहुंची है. हमारे साथ लड़की नहीं रहना चाहती है, तो हम भी नहीं रखेंगे.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि लड़की के मर्जी के खिलाफ शादी की गई है. इससे लड़की ससुराल में नहीं रहना चाहती है. लड़का और लड़की दोनों पक्ष तलाक चाहते हैं, तो उन्हें कोर्ट में जानने की सलाह दी है. इस तरह सात घंटे तक ही यह शादी टिकी और तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.