दुमकाः जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे बढ़ोत्तरी को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विशेष बैठक की गई. बैठक में उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी पदाधिकारियों को सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीसी ने मंदिर परिसर में कोविड 19 सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुरः DC ने क्वांरटाइन सेंटर बनाने का दिया निर्देश, लोगों से मास्क पहने की अपील
डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि फिर से कोरोना के कारण स्थिति भयावह नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए हर आवश्यक कार्रवाई की जाए. प्रतिदिन सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाए, साथ ही कहा कि अधिकांश लोग अपने घर से निकलते समय मास्क पहन कर ही निकलते हैं, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो बिना मास्क के सड़कों पर दिखाई देते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क, सामाजिक दूरी,स्वच्छता का ख्याल, सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें. वैसे लोग जो बिना मास्क के बाजार या किसी अन्य स्थानों पर दिखाई देंगे, उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
दुकानदार रखें विशेष ध्यान
डीसी ने कहा कि सभी दुकानदार, शोपिंग मॉल, पेट्रोल पंप, फुटपाथ के दुकानदार अपने-अपने दुकानों पर आने वाले लोगों से सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का प्रयोग आदि नियमों का पालन कराएं. साथ ही कहा कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं होने की स्थिति में 15 दिनों तक के लिए दुकान सील भी की जा सकती है.