दुमकाः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (former cm babulal marandi) सोमवार शाम को एकतरफा प्यार में जलाकर मारी गई दुमका की अंकिता के घर पहुंचे. यहां पूर्व सीएम बाबूलाल ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की. बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर ताना मारा (babulal marandi taunts cm hemant soren)और कहा कि जिस वक्त लतरातू में मुख्यमंत्री मंत्रियों और विधायकों के साथ मटन खाकर सीटी बजा रहे थे, उसी वक्त रिम्स में दुमका की बेटी अंकिता तड़प रही थी. इस दौरान रांची हिंसा मामले का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें-अंकिता मर्डर केस, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, 10 लाख मुआवजे का ऐलान
भाजपा करेगी मददः पूर्व मुख्यमंत्री ने अंकिता के इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया. उन्होंने इस मामले में रांची हिंसा मामले में घायल एक युवक को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने और अंकिता के लिए तत्परता नहीं दिखाने का भी जिक्र किया. बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया कि जिस तरह रांची में पुलिस की गोली के शिकार युवक को एयर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया था, उस तरह का प्रयास अंकिता के लिए क्यों नहीं किया गया. बाबूलाल ने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से इस परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रांची हिंसा में घायल नदीम रिम्स से मेदांता रेफर, एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली
ये है पूरा मामलाः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.
अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार (23 अगस्त) सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (FJMCH)में भर्ती अंकिता के परिजनों से पूछताछ की है. बाद में उसे रिम्स भेज दिया गया, यहां उसने दम तोड़ दिया. तभी से लोग आक्रोशित हैं. फिलहाल दुमका में धारा 144 लागू कर दी गई है.
किस युवक के मामले का बाबूलाल मरांडी ने किया जिक्रः 10 जून को रांची में हिंसा की घटना में नदीम नाम का युवक घायल हो गया था. डॉक्टरों ने उसे रांची से दिल्ली के मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. इसके बाद सरकारी खर्च पर नदीम को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया था. बाबूलाल मरांडी ने इस वक्त इसी घटना का जिक्र किया था.