दुमका: जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के बोगली गांव में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. बाबूलाल ने अपने पार्टी के उम्मीदवार डॉ संजय कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने झारखंड में लूट मचा रखी है. भ्रष्टाचार और घूसखोरी चरम पर है, शिक्षा का भी हाल बेहाल है. स्वास्थ्य में भी कहीं कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज कराया जा रहा है.
वहीं, आंगनवाडी सेविकाओं पर लाठीचार्ज कराया, ऐसी तानाशाही सरकार झारखंड की जनता को नहीं चाहिए. हम जनता से अपील करने आए है कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम किसान, बेरोजगार और स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करेंगे. मजदूरों को उचित मजदूरी देंगे.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव का चौथा चरण, 15 सीटों पर 16 को मतदान, हर सीट पर है घमासान
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 5 साल में बीजेपी की सरकार से लोग त्राहिमाम हो गए है, हर क्षेत्र में सरकार विफल साबित हुई है. इस बार झारखंड की जनता बीजेपी को सत्ता से दूर रखने का मन बना ली है, जेवीएम पार्टी के पक्ष में पूरा झारखंड एक हो चुका है. जेवीएम झारखंड में एक साफ सरकार दे सकती है.