दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका को सुसज्जित करने और इसे उप राजधानी के तौर पर विकसित करने की दिशा में कवायद शुरू की गई है. अब तक यहां एक भी ऐसा कन्वेंशन हॉल नहीं था जहां 500 से 1000 आदमी एक साथ बैठकर किसी भी कार्यक्रम में शरीक हो सकें, लेकिन अब शहर के एसपी कॉलेज रोड स्थित एग्रो पार्क परिसर में 32 करोड़ रुपए की लागत से बना कन्वेंशन हॉल बनकर तैयार है (Auditorium and multipurpose building).
रघुवर सरकार के समय रखी गई थी आधारशिला: वर्ष 2018-19 में जब झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास थे उस वक्त इस कन्वेंशन हॉल की आधारशिला रखी गई थी. इसके निर्माण की लागत 32 करोड़ रुपये तय की गई. अब यह कन्वेंशन हॉल बनकर तैयार है. इसके परिसर में दो भवन का निर्माण हुआ है. एक ऑडिटोरियम और दूसरा मल्टीपर्पस बिल्डिंग. दोनों को पूरी तरह से सुसज्जित कर दिया गया है. जिसमें लगभग एक हजार लोगों के बैठने की कैपिसिटी है, आने वाले दिनों में यहां सम्मेलन, सेमिनार या फिर अन्य कोई अन्य सरकारी या निजी कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे.
अब तक इंडोर स्टेडियम में आयोजित होते थे कार्यक्रम: दुमका राज्य की उप राजधानी है, इस वजह से यहां आए दिन बड़े-बड़े सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन होता है, साथ ही साथ निजी कार्यक्रमों का भी सिलसिला लगातार जारी रहता है. सरकारी कार्यक्रमों के लिए या तो लाखों खर्च कर बड़े-बड़े पंडाल का निर्माण कराया जाता रहा है या फिर दुमका के इंडोर गेम्स के लिए बने इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इंडोर स्टेडियम बैडमिंटन, वॉलीबॉल जैसे खेलों के लिए तैयार किया गया है. जिसकी सतह लकड़ी का बना हुआ है. इसके बावजूद लंबे समय से इसी वुडेन फर्श पर कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है. कई बार स्थानीय खिलाड़ियों ने पर आपत्ति जताई थी कि कोर्ट को नुकसान पहुंच रहा है पर कोई अन्य व्यवस्था नहीं होने की वजह से लाचारी थी.
जिले के उपायुक्त ने दी जानकारी: दुमका के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने इस संबंध में जानकारी देकर आधारभूत संरचना तैयार करने की दिशा में दुमका में यह काफी सकारात्मक कदम है. कन्वेंशन हॉल बनकर तैयार है जिसकी कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी. यह काफी उपयोगी साबित होगा और बहुत जल्द इसे जनता के हित मे चालू किया जाएगा .