दुमकाः जिले के मुफस्सिल थाना के झोपा पुल के पास सड़क हादसे में विशेष प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता कामेश्वर झा की मौत हो गई, जबकि कनीय अभियंता गजेन्द्र सिंह घायल हुए. जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता के बाइक को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मारी, जिस वजह से यह हादसा हुआ.
क्या है पूरा मामला
विशेष प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता कामेश्वर झा विधानसभा चुनाव में शिकारीपाड़ा विधानसभा के सिलंगी बूथ के सेक्टर मजिस्ट्रेट बने थे. वे अपने बूथ का निरीक्षण कर जिला मुख्यालय बाइक से वापस लौट रहे थे. बाइक उन्हीं के विभागीय अभियंता गजेंद्र कुमार चला रहे थे. इसी बीच मुफस्सिल थाना के झोपा पुल के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे सहायक अभियंता कामेश्वर झा की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि गजेंद्र कुमार घायल हुए.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज के बरहेट में पीएम मोदी की जनसभा, जानिए पीएम के दौरे को लेकर लोग क्यों हैं नाराज
दुमका में एक दूसरे सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत
नगर थाना के रसिकपुर मोहल्ले में राखी कुमारी नामक छात्रा की एक अनियंत्रित कार के चपेट में आने से मौत हो गई. छात्रा ट्यूशन पढ़कर अपने लॉज में वापस जा रही थी. इसी बीच एक अनियंत्रित कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार है.