दुमकाः प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ में टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है. जिसमें श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम किया गया है. जिसमें एक साथ एक हजार लोग रह सकते हैं. सरकार की तरफ से की गई इस व्यवस्था से श्रद्धालु काफी लाभान्वित हो रहे हैं.
टेंट सिटी की व्यवस्थाः सावन महीने में बोलबम आने वाले कांवरियों के लिए सरकार की तरफ से टेंट सिटी बनाई गई है. जिसमें सारी सुविधाएं दी गई हैं. एक साथ एक हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. सामुदायिक शौचालय और स्नानागार भी बनाया गया है. इसके साथ ही मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है. पूरी सुविधा सरकार की तरफ से निशुल्क दी जा रही है.
श्रद्धालु सरकार को दे रहे धन्यवादः इस टेंट सिटी में साफ-सुथरे बेड, पंखे, कूलर, पानी और मेडिकल की व्यवस्था पाकर दूरदराज से आए शिवभक्त फूले नहीं समा रहे हैं. इससे पहले ऐसी समुचित व्यवस्था पहले नहीं देखी गई. लोग इस सुविधा को पाकर झारखंड सरकार और दुमका जिला प्रशासन को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि झारखंड सरकार की संवेदनशीलता से यहां उम्मीद से ज्यादा प्राप्ति हुई है.
पहले नहीं देखी गई ऐसी व्यवस्थाः इससे पहले बासुकीनाथ में आवासन की उचित व्यवस्था का अभाव रहता था. यहां साफ-सुथरे धर्मशालाओं की संख्या काफी कम है. इस वजह से सभी लोगों को वह उपलब्ध नहीं हो पाता. साथ ही किराया अधिक रहने की वजह से भी वह सामान्य भक्तों की पहुंच से बाहर रहता था. परेशान शिवभक्त जहां-तहां जमीन पर ही सो जाते थे, लेकिन इस बार बासुकीनाथ के नंदी चौक से मंदिर जाने के रास्ते टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है.
श्रद्धालु सुल्तानगंज से देवघर होते हुए जब बासुकीनाथ पहुंचते हैं तो थक कर चूर हो जाते हैं और जब उस स्थिति में उन्हें बासुकीनाथ टेंट सिटी में आराम और रात्रि विश्राम का मौका मिल जा रहा है तो उनकी सारी थकान दूर हो जाती है. टेंट सिटी के आसपास का माहौल भक्तिमय बनाने के लिए यहां भगवान शिव की काफी ऊंची प्रतिमा लगाई गई है और 24 घंटे भक्ति संगीत गूंजता रहता है.