दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में है. पांचवें और अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं. इस चरण के प्रचार-प्रसार के लिए बुधवार को आखिरी दिन है. इसी क्रम में जिले के जामा विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने बीजेपी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.
पांचवें चरण के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने जामा विधानसभा क्षेत्र के जामा हाईस्कूल मैदान में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस मिट्टी के महत्त्व को बरकरार रखने के लिए अब वक्त आ गया है. आपके सही फैसले से राज्य की तकदीर बदल सकता है. आज भारत दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सत्य उभर कर सामने आ रहा है और आज पूरी दुनिया के लोग भारत को महत्त्व देने के लिए विवश है.
इसे भी पढ़ें- शाह बोले- विपक्ष दुष्प्रचार करता रहे, हम CAA से पीछे नहीं हटेंगे
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की गाड़ी तेज गति से चल रही है. सदियों से उपेक्षित रही आदिवासियों के कुर्बानी को पूरा देश जान रहा है. सभी जान रहे हैं कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा हमारे महापुरुष सदियों से करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा जब 2014 के बाद यह अवसर आया है कि भारत के प्रधानमंत्री ने देश में नया दीप जलाया है. अब दुबारा से झारखंड में कमल का फूल खिलने का वक्त आ गया है. सरकार बनाने की बारी आ गई है, आप सभी बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे सुरेश मुर्मू के पक्ष में वोट करके राज्य और केंद्र सरकार की हाथों को मजबूत करें. क्योंकि बीजेपी ने गांव की महिलाओं, गरीब परिवार के लोगों का दुख-दर्द को समझा है. सरकार हर घर को गैस चुल्हा और सिलिंडर देने का काम की है. पिछले पांच सालों में सड़के बनी, हर घर बिजली पहुंची, अब खेत में पानी पहुंचाने की बारी है. सरकार रोजगार के लिए गांव की महिलाओं को जोड़ रही है, उन्हें दक्ष बनाकर रोजगार देने में मदद कर रही है. इस लिए गांव के बेटे को जिता कर बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनाने की बारी आई है और यह तब ही पूरा हो पाएगा जब अपनी सरकार बनेगी.