दुमका: जिले में सोमवार को एक तीरंदाजी अकादमी का झारखंड सरकार की कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद इस तीरंदाजी अकादमी को कल्याण विभाग ने खेल विभाग को सौंप दिया है.
तीरंदाजी अकादमी का निर्माण
दुमका के जामा प्रखंड के कमारदुधानी गांव में बने इस तीरंदाजी अकादमी का निर्माण कल्याण विभाग ने कराया है. अकादमी की लागत 10 करोड़ रुपए है. इसमें एक बैच में 64 सीट है. जिसमें 32 सीट पुरूष के लिए और 32 महिलाओं के लिए होंगे.
मंत्री ने कहा
उद्घाटन के अवसर पर झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि तीरंदाजी अकादमी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर करने वाले ऐसे तीरंदाज सामने आएंगे जो देश का नाम रोशन करेंगे.