दुमका: अक्सर यह कहा जाता है कि बच्चे मोबाइल की वजह से बिगड़ रहे हैं, उनमें चिड़चिड़ापन आ रहा है. कुछ हद तक यह बातें सच भी होती है. ऐसा ही एक वाक्या शनिवार को दुमका में देखने को मिला. जहां मां ने दोस्त को दिए मोबाइल वापस लाने कहा और थोड़ गुस्सा क्या कर दिया. नाराज होकर महज 12 साल के बेटे ने आत्महत्या कर ली (12 years old son committed suicide in Dumka). इस घटना के बाद घर में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: धनबाद: पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, हत्या या आत्महत्या पता लगाने में जुटी पुलिस
क्या है पूरा मामला: दुमका नगर थाना में पदस्थापित कॉन्स्टेबल मुकीम हांसदा की पत्नी ने अपने 12 वर्षीय बेटे अनुज हांसदा को कहा कि तुमने जो मोबाइल अपने दोस्त को दे रखा है, वह वापस लेकर आओ तभी खाने दूंगी. इस बात पर अनुज अचानक काफी आक्रोशित हो गया. गुस्से में आकर अनुज ने अपना कमरा बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के बंदरजोरी मुहल्ले की है.
आठवीं का छात्र था अनुज: दोस्त को दिए मोबाइल लाने की बात पर मां से नाराज होकर आत्महत्या करने वाला अनुज 8वीं कक्षा का छात्र था. वह दुमका के डॉन बॉस्को स्कूल में पढ़ता था. उसके पिता मुकीम हांसदा जो नगर थाना में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. घटना का बाद वे पुत्र अनुज को फंदे से उतारकर तत्काल फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में बच्चे की मौत की जानकारी पाकर पिता चेतना शून्य हो गए तो उन्हें उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों ने संभाला.