दुमका: अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक (All India Tirth Purohit National President) शनिवार को बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ धाम में पर्यटन की अपार संभावना है, फिर भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. हमें इस पर आवाज उठाने की जरूरत है और हम उठाएंगे.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबाधाम में टेका मत्था, मांगी राज्य के खुशहाली की दुआ
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा कि बासुकीनाथ धाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा को सरकार सिर्फ पर्यटन ही नहीं, बल्कि तीर्थाटन को भी बढ़ावा दें. सरकार की पर्यटन एवं तीर्थाटन नीति अलग अलग होनी चाहिए. महेश पाठक ने कहा कि सरकार मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च का अधिग्रहण नहीं करती है, बल्कि सिर्फ मंदिरों का ही अधिग्रहण कर रही है. यह पूरे भारतवर्ष में देखने को मिल रहा है. शासन का काम देश को सुचारू व व्यवस्थित ढंग से चलाना है. पुरोहितों का काम धर्म का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ संस्कृति और परंपरा को जीवित रखना है. सरकार तीर्थ पुरोहितों के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करें. सरकार सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों को तीर्थाटन क्षेत्र के रूप में विकास करे. प्रमुख तीर्थ स्थलों को आपस में जोड़े. तीर्थ स्थल का तीर्थ स्थल की दृष्टि से ही विकास करना चाहिए न कि पर्यटन स्थल के रूप में. तीर्थों की महिमा तीर्थ पुरोहित ही संजोकर रख सकते हैं. पर्यटक स्थल के गाइड नहीं. सरकार तीर्थस्थल और पर्यटन में भिन्नता करे. सरकार तीर्थ पुरोहितों का सहयोग लेकर चले तभी तीर्थों का समग्र विकास होगा. प्रशासन मंदिरों में तीर्थ पुरोहित के साथ सामंजस्य पूर्वक कार्य करें. तीर्थ स्थल को पुलिस छावनी में न तब्दील करें. मंदिर के कार्यों में तीर्थ पुरोहितों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य मिलना चाहिए.
इसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन नागर को बासुकीनाथ धाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा के द्वारा विधि-विधान पूर्वक षोडशोपचार पद्धति से बाबा बासुकीनाथ माता पार्वती, माता काली की पूजा अर्चना एवं वैदिक आरती कराई गई. पूजन के बाद बासुकीनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बासुकीनाथधाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, जितेंद्र झा जित्तू बाबा समेत अन्य मौजूद रहे.