ETV Bharat / state

ETV भारत से सूबे के कृषि मंत्री की खास बातचीत, कहा- किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी - कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की खास बातचीत

सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार के 1 साल पूरा होने पर किसानों को बड़े पैमाने पर कर्जमाफी का तोहफा देगी.

agriculture minister badal patralekh talk
कृषि मंत्री बादल
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:13 PM IST

दुमकाः झारखंड के कृषि सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है. झारखंड सरकार किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने के प्रति कृत संकल्पित है.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से खास बातचीत

इसे भी पढ़ें- 54 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाएगी सरकार, 260 निर्माणाधीन योजनाओं पर फोकस

3 गुना अधिक धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित
कृषि सहकारिता मंत्री ने कहा कि कृषि में छत्तीसगढ़ मॉडल अपनाने पर काम किया जा रहा है. किसानों की सुविधा के लिए धान क्रय केंद्र की संख्या बढ़ाई जा रही है. पिछली सरकार की तुलना में इस बार राज्य की हेमंत सरकार ने 3 गुना अधिक धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया है. राज्य में इस बार खरीफ के मौसम में 10 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की जाएगी.

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को उनकी धान खरीद का आधा मूल्य आरटीजीएस के माध्यम से उनके खातों में भेज दिया जाएगा. बिचौलिए पर नजर रखने के लिए विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. 29 दिसंबर को हेमंत सरकार के 1 साल पूरा होने पर किसानों की कर्ज माफी की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही उन्हें जरूरत के हिसाब से कर्ज भी दिया जाएगा.

कृषि मंत्री बादल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सूबे के किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने नहीं देंगे. आगामी 29 दिसंबर को हेमंत सरकार किसानों को तोहफा देने जा रही है. किसानों की कर्ज माफी के साथ-साथ कृषि ऋण भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य का विकास थोड़ा बाधित हुआ है, लेकिन हमलोग कृत संकल्पित हैं.

दुमकाः झारखंड के कृषि सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है. झारखंड सरकार किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने के प्रति कृत संकल्पित है.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से खास बातचीत

इसे भी पढ़ें- 54 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाएगी सरकार, 260 निर्माणाधीन योजनाओं पर फोकस

3 गुना अधिक धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित
कृषि सहकारिता मंत्री ने कहा कि कृषि में छत्तीसगढ़ मॉडल अपनाने पर काम किया जा रहा है. किसानों की सुविधा के लिए धान क्रय केंद्र की संख्या बढ़ाई जा रही है. पिछली सरकार की तुलना में इस बार राज्य की हेमंत सरकार ने 3 गुना अधिक धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया है. राज्य में इस बार खरीफ के मौसम में 10 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की जाएगी.

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को उनकी धान खरीद का आधा मूल्य आरटीजीएस के माध्यम से उनके खातों में भेज दिया जाएगा. बिचौलिए पर नजर रखने के लिए विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. 29 दिसंबर को हेमंत सरकार के 1 साल पूरा होने पर किसानों की कर्ज माफी की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही उन्हें जरूरत के हिसाब से कर्ज भी दिया जाएगा.

कृषि मंत्री बादल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सूबे के किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने नहीं देंगे. आगामी 29 दिसंबर को हेमंत सरकार किसानों को तोहफा देने जा रही है. किसानों की कर्ज माफी के साथ-साथ कृषि ऋण भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य का विकास थोड़ा बाधित हुआ है, लेकिन हमलोग कृत संकल्पित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.