दुमका: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मकर संक्रांति के अवसर पर दुमका स्थित अपने पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पतंगबाजी की और दही चूड़ा का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. फुरकान अंसारी ने कहा था कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह को झारखंड सरकार के कांग्रेसी मंत्री से पैसा पहुंचाते हैं. उनके बयान पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है, कांग्रेस पार्टी की ये बातें मीडिया में आना दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसे भी पढे़ं: दुमका सांसद ने मांदर बजाकर मनाया सोहराय, आदिवासी भाई-बहन को दी बधाई
आरपीएफ सिंह के साथ बैठक कर मामले को सुलझाया जाएगा
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हमारी पार्टी के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह 14 जनवरी को रांची पहुंच रहे हैं, हमलोग उनके साथ बैठक करेंगे, साथ ही साथ पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की जो व्यक्तिगत शिकायत है, आरपीएन सिंह अपने सूझबूझ से उसे सुलझा लेंगे. बादल पत्रलेख ने दावा किया कि फुरकान अंसारी का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है.