दुमकाः जिला के बासुकीनाथ में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मेधा मिल्क पार्लर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अब बासुकीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालु के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी मेधा डेयरी का लाभ मिलेगा. डेयरी का उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने बासुकीनाथ धाम में लगने वाले श्रावणी मेले का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की निरीक्षण किया.
बासुकीनाथ में कृषि मंत्री ने मेधा डेयरी सेंटर की शुरुआत की. यहां उन्होंने कहा कि अब यहां के लोग भी मेधा डेयरी के विभिन्न उत्पादों का लुफ्त उठा सकेंगे, इसके साथ ही सावन के महीने में यहां आ रहे श्रद्धालुओं को भी पूजा पाठ और व्रत के दौरान मेधा डेयरी से दूध समेत कई प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे.
सावन माह की पहली सोमवारी को बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. जिसको लेकर स्थानीय विधायक एवं झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ धाम पहुंचे और प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. मंत्री बादल पत्रलेख ने मेला क्षेत्र में घूम-घूमकर मंदिर प्रवेश द्वार, निकास द्वार, शिव गंगा घाट सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालुओं से मंत्री ने बातचीत भी की. मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि दो वर्ष के इंतजार के बाद सावन की पहली सोमवारी का रोमांच ही कुछ और होगा. सोमवारी पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का भरपूर ख्याल रखा जाएगा. श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के सभी प्वाइंटों पर पुलिस पदाधिकारी तैनाती की गयी है. मंत्री ने सोमवारी को लेकर भगवान शिव के भक्तों को शुभकामनाएं दीं.