दुमका: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी प्रखंड के सभी वरीय और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना महामारी से रोकथाम को लेकर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड ने बांग्लादेश से रेमडेसिविर आयात करने की केंद्र से मांगी अनुमति, सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
कोरोना का प्रकोप जारी
झारखंड में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने बताया कि जिस प्रकार दुमका सहित पूरे राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, उससे बचाव के लिए सर्वप्रथम टीकाकरण बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाना है.
बासुकीनाथ इलाके में हो रही है ज्यादा मौतें
कृषि मंत्री ने कहा कि बासुकीनाथ के इलाके में लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है कि कोरोना के कारण ही सभी मौतें हुई है. इसके मद्देनजर त्वरित जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में ट्रूनेट मशीन लगाई गई है, जिससे कोरोना जांच का दायरा तेज होगा और परिणाम भी जल्द मिलेंगे.