दुमकाः झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शनिवार देर शाम दुमका परिसदन में जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने प्रयासों की चर्चा की गई.
और पढ़ें- जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में जुटी बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को लिखा पत्र
क्या कहा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड सरकार इस विश्वव्यापी आपदा से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने जानकारी दी कि सरकार ने राज्य के सभी जिलों के डीसी को कोरोना के रोकथाम के लिए 50-50 लाख रुपये की राशि आवंटित की है .
जांच में असहयोग करने वालों की हो सकती है गिरफ्तारी
बादल पत्रलेख ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध है और उसे जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया लेकिन अगर वह अपनी स्वास्थ्य की जांच नहीं कराना चाहता है तो उसकी गिरफ्तारी तक हो सकती है. इसकी वजह यह है कि राज्य सरकार किसी को यह इजाजत नहीं देगी कि वह इस वायरस के संक्रमण का वाहक बने.