दुमका: नगर थाना के बगान पाड़ा इलाके में स्थित अमीषा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उषा देवी नाम की एक महिला की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर शशि कुमार को हिरासत में ले लिया है. शशि कुमार फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें: Ramgarh News: रामगढ़ में बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा, कहा- टीका लगाने से गयी जान
ट्यूमर का हुआ था ऑपरेशन: जानकारी के अनुसार, नगर थाना के लाल पोखरा इलाके की रहने वाली 45 वर्षीय उषा देवी के पेट में ट्यूमर था. गुरुवार को उसका ऑपरेशन डॉ शशि कुमार ने किया. परिजनों की मानें तो डॉक्टर ने खून की कमी बताया तो तीन यूनिट खून उपलब्ध कराया गया. परिजनों का दावा है कि खून चढ़ने के बाद उषा देवी का पेट फूलने लगा और ऑपरेशन के बाद जो टांके लगाए गए थे वे टूटने लगे. स्थिति बिगड़ने लगी तो उन्होंने चिकित्सक को कहा कि अगर रेफर करना चाहते हैं तो कर दे पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अंततः उषा देवी की मौत हो गई.
नर्सिंग होम में की तोड़फोड़: उषा देवी की मौत के बाद काफी संख्या में उनके परिजन नर्सिंग होम पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. उनका कहना था कि स्थिति जब बिगड़ने लगी तो उन्होंने चिकित्सक की खोज की पर वे काफी देर बाद यहां पहुंचे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मरीज की खराब हो रही थी स्थिति पर डॉक्टर ने गंभीरता नहीं दिखाई. अव वे डॉ शशि कुमार पर कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैं. इसके साथ वे ये भी सवाल कर रहे हैं कि मेडिकल कॉलेज में वे डॉक्टर हैं निजी अस्पताल में आकर कैसे इलाज कर रहे हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस: नर्सिंग होम में मरीज की मौत और उसके बाद परिजनों के आक्रोश की खबर सुनकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने मृतका के परिजनों से बात की और अपनी शिकायत लिखित तौर पर देने को कहा. इधर नर्सिंग होम के एक कक्ष से डॉ शशि कुमार को भी हिरासत में ले लिया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस मामले में नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि मृतक के परिजन जो भी लिखित शिकायत करेंगे उस अनुसार जांच कर आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल चिकित्सक नगर थाने में रखा गया है.