दुमका: एसपी पीतांबर सिंह खेरवार और एसडीओ कौशल कुमार ने रविवार को शहर में पूजा पंडालों में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और पूजा समिति सदस्यों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों ने सबसे पहले यज्ञ मैदान में बन रहे पूजा पंडाल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने और नियमों का पालन करने का निर्देश दिया.
रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का जाना हालः वहीं अधिकारियों ने रावण वध कार्यक्रम को लेकर यज्ञ मैदान का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने समिति के सदस्यों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पूजा कमेटी को निर्देशित किया कि महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार का निर्माण कराएं. वहीं इस दौरान एसपी ने रावण वध कार्यक्रम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. इसके अलावा अधिकारियों ने दुमका के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.
आग से बचाव के साधनों की हो मुकम्मल व्यवस्था: पूजा पंडालों का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पूजा समितियों के सदस्यों से कहा कि सभी पूजा पंडालों में आग से बचाव की बेहतर व्यवस्था करें. पंडाल ऐसा बनाएं कि आपात स्थिति में दमकल की गाड़ी प्रवेश कर सके. साथ ही लाइटिंग के लिए वायरिंग की व्यवस्था सही ढंग से करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि बिजली कनेक्शन कहां से ले रहे हैं विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दें. विभाग से नियमानुसार बिजली का कनेक्शन कराएं.
पूजा पंडालों में सीसीटीवी की हो व्यवस्था: अधिकारियों ने पूजा समितियों के सदस्यों से कहा कि पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो सके. कोई भी असामाजिक तत्व मेला या पूजा पंडाल घूमने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह का गलत कार्य न कर सके.