दुमका: अयोध्या पर आये सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद जिले की डीसी राजेश्वरी बी और एसपी वाई .एस. रमेश ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की. जहां डीसी ने कहा सभी स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर है और माहौल शांत रखने के लिए तीन जगह कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
ये भी देखें- रांची में ठंड ने दी दस्तक, बदल गए स्कूलों के टाइम टेबल
वहीं डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए हर स्थिति पर पैनी नजर है. उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों को रैली या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में धार्मिक बयानबाजी नहीं करनी है. एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि माहौल शांत रखने के लिए जिले में तीन जगह दुमका, शिकारीपाड़ा और जरमुंडी में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसके साथ ही 8 क्विक रिएक्शन टीम का गठन किया गया है.