दुमका: जिले में लॉकडाउन के बावजूद लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में अब जिले के एसपी वाईएस रमेश खुद सड़कों पर उतर आए हैं. एसपी ने शहर के कई चौक-चौराहों पर जाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को सख्त चेतावनी दी.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए एसपी वाई एस रमेश, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश समेत कई अधिकारियों ने पूरे शहर का निरीक्षण किया. अधिारियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- SDM ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और कालाबजारी रोकने का दिया निर्देश
एसपी ने कहा कि लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि उन्हें घरों में रहना है, वह इस आपदा को छुट्टियां मनाने के रूप में ले रहे हैं और घर से बाहर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलता है तो उन्हें जेल भेजा जाएगा.