दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर महीनों तक यौन शोषण करने और उसे गर्भवती बनाने वाले आरोपी प्रकाश बास्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है(Accused arrested for sexually abusing minor). प्रकाश रासनाला गांव का रहने वाला है. गुरुवार को नाबालिग ने थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई थी और कार्रवाई की मांग की थी.
पीड़िता ने आवेदन में लिखी है आपबीतीः अपने आवेदन में पीड़िता ने बताया था कि रासनाला गांव का रहने वाला प्रकाश बास्की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मेरे गांव में एक शादी के दौरान बाजा बजाने आया था. वहां मुझसे उसकी मुलाकात हुई तो उसने मेरा फोन नंबर ले लिया और लगातार बातचीत कर प्यार जताने लगा. अभी मैं गर्भवती हो गई हूं. इधर प्रकाश शादी से इनकार कर रहा है. ऐसे में उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
गुरुवार को दर्ज हुआ था मामलाः बता दें कि गुरुवार को शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया था और पीड़िता को जांच के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की गई. इसका केस संख्या 105/22 है. जिसमें आईपीसी की धारा 376 लगाई गई है और 4/12 पॉक्सो एक्ट अंकित किया गया है.