दुमकाः शहर में नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही छात्रा को बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ेंः साहिबगंजः कुएं में गिरने से दो युवकों की माैत, जहरीली गैस बनी मृत्यु की वजह
क्या है पूरा मामला
जिले के शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के तारापीठ से नाबालिग छात्रा को अगवा कर ले जाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ में छात्रा को भी बरामद किया है. नाबालिग छात्रा के पिता ने कल शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया था कि उनकी 12 साल की बेटी जो सातवीं की छात्रा है, को पांच दिन पूर्व दीपक बागती ने अगवा कर लिया है.
साथ ही अपने आवेदन में उसने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया. दीपक बागती की उम्र 30 वर्ष है और वह दो बच्चे का पिता है. थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तारापीठ से दोनों को बरामद किया. फिलहाल आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है, वहीं 12 साल की पीड़िता की कल मेडिकल जांच की जाएगी.