दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआडंगाल इलाके में सोमवार सुबह आदित्य रावत नामक एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक आदित्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दुमका जिला संयोजक था. सोमवार सुबह वह अपने कमरे में पाया गया.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढे़ं-देवघरः एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को पढ़ाया कानूनी पाठ, जांच में तेजी लाने का निर्देश
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि युवक का कमरे में पाया गया है. इस मामले में छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.