ETV Bharat / state

दुमकाः कई मामलों में फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, भेजा गया जेल

दुमका की रामगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.कई मामलों में आरोपी और कई सालों से फरार चल रहे नरेश मिर्धा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके आवास पर छापेमारी कर हिरासत में लिया है

absconding-accused-arrested-in-dumka-after-many-years
आरोपी
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 12:36 PM IST

दुमका: कई मामलों और आरोपों में सालों से फरार चल रहे रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाढी हाट पंचायत के कमरबनधा निवासी नरेश मिर्धा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कमरबंधा स्थित निवास से आधी रात को रामगढ़ पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- पुनई के साथियों की तलाश में सुबह तक चला सर्च ऑपरेशन, उग्रवादी के एके-47 की भी तलाश

पूछताछ के दौरान आरोपों को स्वीकारा

रामगढ़ थाना कांड संख्या 18/2016 तथा35/2018 में नरेश मिर्धा फरार चल रहा था. सूचना पाकर रामगढ़ थाना प्रभारी विनय कुमार और सहायक अवर निरीक्षक लीलाधर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रात में आरोपी के घर को घेर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान नरेश ने इंगलिश लाल हेंब्रम की सरपरस्ती में रामलाल मुर्मू, चुतार टुडू, डेविड सोरेन रामलाल मरांडी के साथ मिलकर डकैती को अंजाम देने की संलिप्त होने का स्वीकारा है.

दुमका: कई मामलों और आरोपों में सालों से फरार चल रहे रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाढी हाट पंचायत के कमरबनधा निवासी नरेश मिर्धा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कमरबंधा स्थित निवास से आधी रात को रामगढ़ पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- पुनई के साथियों की तलाश में सुबह तक चला सर्च ऑपरेशन, उग्रवादी के एके-47 की भी तलाश

पूछताछ के दौरान आरोपों को स्वीकारा

रामगढ़ थाना कांड संख्या 18/2016 तथा35/2018 में नरेश मिर्धा फरार चल रहा था. सूचना पाकर रामगढ़ थाना प्रभारी विनय कुमार और सहायक अवर निरीक्षक लीलाधर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रात में आरोपी के घर को घेर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान नरेश ने इंगलिश लाल हेंब्रम की सरपरस्ती में रामलाल मुर्मू, चुतार टुडू, डेविड सोरेन रामलाल मरांडी के साथ मिलकर डकैती को अंजाम देने की संलिप्त होने का स्वीकारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.